हमीरपुर जिला के सानवीं पंचायत के पूर्व प्रधान सरवन कुमार शर्मा के घर खिला ब्रह्म कमल।

हमीरपुर जिला के डाकघर डिडविन ,-टिक्कर के अंतर्गत पड़ने वाली सानवीं पंचायत के गांव मसेररड़ू में पूर्व प्रधान सरवन शर्मा के घर पिछले कल रात 9:00 बजे ब्रह्म कमल का फूल खिलना शुरू हुआ ।यह फूल हमेशा रात के समय 9:00 बजे से 12:00 बजे तक ही खिलता है। इस कमल को कमल को खिलाते हुए जो भी देखता है उसके दुख,- दरिद्र तो दूर होते ही हैं साथ में पुष्प में औषधीय गुण होने के कारण कई परका की बिमारियों का उपचार भी किया जाता हैं। जिससे सर्दी – जुखाम ,जले -कटे स्थान पर लगाने से घाव अति शीघ्र ठीक हो जाता है तथा हड्डियों के दर्द को भी राहत महसूस होती है ।इन दिनों ब्रह्म कमल का फूल मसरेडड़ू गांव के पूर्व प्रधान सरवन कुमार शर्मा के घर ब्रह्म कमल को देखने वालों का तांता लगा रहता है इसका वैज्ञानिक नाम सेसोरिया ओबोबेलाटा है यह फूल देखने में बहुत ही सुंदर होता है । धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है कि ब्रह्मकमल मां नंदा का प्रिय पुष्प है इसीलिए इसे यहां पर अष्टमी के दिन ही तोड़ा जाता है । इसका नया पौधा लगाने के लिए इस की एक पत्ती को तोड़ कर मिट्ठी में दवा दिया जाता है ।इसकी मादक सुगंध पर मंत्रमुग्ध होकर द्रोपदी इसे पाने के लिए व्याकुल हो गई थी।कुल मिलाकर हर घर-गृहस्थी में इस पुष्प का होना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।