मंडी जिला के सुंदरनगर में 80 वर्षीय वृद्ध 18 बकरियों सहित सतलुज नदी के तेज बहाव में बह गई। फ़िलहाल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम सौजू राम पुत्र स्वर्गीय काला राम ग्राम सलापड़ कालोनी गांव सीयू अपनी 18 बकरियों को बीबीएमबी पावर हाउस सलापड़ के समीप चरा रहा था। इस दौरान अचानक सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से वृद्ध व उसकी 18 बकरियां पानी के तेज बहाव में बह गई। हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है। फ़िलहाल अभी तक वृद्ध का कोई सुराग नहीं लग पाया है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि लापता वृद्ध की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।