स्थिति की समीक्षा के लिए उपायुक्त कुल्लू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बर्ड फ्लू सतर्कता को लेकर उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने वन विभाग को वन्य पक्षियों की व्यापक स्तर पर निगरानी रखने, मृत पक्षियों का उचित तरीके से निपटारा करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर मृत पक्षी पाए जाते हैं, उस स्थान को डिसइन्फेक्टेंट किया जाए। पशुपालन विभाग को एहतियात के तौर पर घरेलू मुर्गियों तथा चिकन की दुकानों की निगरानी करने व सैंपल लेने को कहा गया है।
नगर परिषद को भी निर्देश
नगर परिषद कुल्लू, मनाली एवं नगर पंचायत भुंतर के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि चिकन के दुकानदारों द्वारा मुर्गों के अपशिष्ट को खुले में न फेंका जाए व उचित ढंग से निपटारा किया जाए।