Breaking News – सेना के जवानों से 90 करोड़ रुपये की ठगी- जानिये क्या है पूरा मामला
देहरादून में जवानों से ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक कंपनी के संचालक ने जवानों को अच्छे रिटर्न का झांसा देकर 80 से 90 करोड़ रुपये ठग लिए हैं। पीड़ित जवान रमेश सिंह देऊपा ने आरोपी सोसाइटी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
रमेश सिंह देऊपा ने बताया कि वे दो वर्ष पूर्व देहरादून की गढ़ी छावनी इलाके में तैनात थे, जहां मंगलम मल्टी ट्रेड नामक एक कंपनी का संचालक जगदीश जवानों के बीच आता था। वह जवानों का पैसा निवेश करने पर चार साल में बड़े रिटर्न का झांसा देता था। देऊपा ने खुद कंपनी को 20 लाख रुपये दिए थे, लेकिन केवल 2.7 लाख रुपये ही वापस मिले।
शिकायत में कहा गया है कि कंपनी ने जवानों से झांसे में 80 से 90 करोड़ रुपये तक की ठगी की है। कई जवान इस धोखे का शिकार हुए हैं, लेकिन समाज में बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा रहे हैं।
रमेश सिंह ने इससे पहले बीते चार अप्रैल को भी एक शिकायत की थी, जो बागेश्वर साइबर सेल में अब तक लंबित है। उन्होंने कहा कि पांच महीने बीतने के बाद भी उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। इंस्पेक्टर कैंट केसी भट्ट ने बताया कि पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है। Read More