ब्रेकिंग – अगले 24 घंटे भारी, 9 जिलों में बाढ़ का रैड अलर्ट।

मौसम विभाग की तरफ से आगामी 24 घंटों के लिए 6 जिलों में भारी बारिश और 9 जिलों में बाढ़ आने का रैड अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश बिलासपुर के भराड़ी में रिकाॅर्ड की गई, जहां पर 213 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि शिमला जिला में 132 मिलीलीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। शिमला में सुबह 1 घंटे के भीतर ही 62 मिलीलीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, चंबा, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर व कुल्लू जिलों में बाढ़ का रैड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। बारिश को लेकर रैड अलर्ट पहले ही जारी कर दिया गया था। आगामी 24 घंटे के दौरान भी भारी बारिश को लेकर रैड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा 9 जिलों में फ्लैश फ्लड, लैंडस्लाइड और पेड़ों के गिरने की भी आशंका बनी हुई है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।