ब्रेकिंग – स्कूटी के अनियंत्रित होने से 150 मीटर खाई में गिरी , चालक की मौत।

ब्रेकिंग – स्कूटी के अनियंत्रित होने से 150 मीटर खाई में गिरी , चालक की मौत।

पुलिस चौकी धीरा के अंतर्गत आने वाले गांव बदरेहड़ में एक स्कूटी के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार (35) पुत्र रमेश चंद भाटिया निवासी गढ़ बसदी के रूप में हुई है।

अजय कुमार किसी कार्य के लिए स्कूटी पर जा रहा था, तभी वह महाल बदरेहड़ मौजा जौणा में स्कूटी पर से नियंत्रण खो बैठा और 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पालमपुर पहुंचाया। पुलिस स्टेशन भवारना के एसएचओ ने स्कूटी सवार की मौत की पुष्टि की और कहा कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

अजय कुमार पनहार में शराब की दुकान में बतौर सेल्समैन कार्यरत था। Read More