ब्रेकिंग जैन मंदिर में मंच गिरने से सात लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल,रेस्क्यू जारी

Description of image Description of image

ब्रेकिंग जैन मंदिर में मंच गिरने से सात लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल,रेस्क्यू जारी

उत्तर प्रदेश के बागपत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान हुए हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा बड़ौत के गांधी रोड पर मानस्तम्भ परिसर में हुआ है.

मेरठ मंडल कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. ऋषिकेश ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी.

बागपत की ज़िलाधिकारी अस्मिता लाल ने बताया, “लकड़ी का एक स्ट्रक्चर गिर गया था, जिसमें कम से कम 40 लोग घायल हो गए हैं.

अस्मिता लाल ने बताया, “इस हादसे में सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कुछ घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है जबकि 20 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. हादसा सुबह उस समय हुआ, जब बड़ौत के गांधी रोड स्थित मानस्तंभ परिसर में भगवान आदिनाथ को लड्‍डू का भोग चढ़ाया जा रहा था. स्तंभ तक जाने के लिए ऊंचा मचान बनाया गया था, जिसका एक हिस्सा अचानक गिर गया.हादसे के समय परिसर में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक़, 50 से अधिक लोग इस लकड़ी के मचान के नीचे दब गए.

हादसे के तुरंत बाद लोगों ने घायलों को बल्लियों से बाहर निकालना शुरू किया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुँच गए थे इस हादसे में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. ये घटनास्थल पर सुरक्षा के इंतज़ाम में तैनात थे.