Homeहिमाचलअपनी प्रतिभा से किया रोशन स्कूल का नाम

अपनी प्रतिभा से किया रोशन स्कूल का नाम

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एन.टी.ए. ने जनवरी 2024 को J.E.E-Main सत्र-1 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली थी| जिसका परिणाम 12 फरवरी 2024 को घोषित कर दिया गया है| दिव्या आदर्श विद्या पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोटा,जिला हमीरपुर की अनुष्का नर्सरी क्लास से लेकर बारहवीं कक्षा तक हमारे स्कूल की होनहार छात्रा रही है|वह बचपन से ही प्रतिभा की धनी है तथा हर क्लास में अच्छे अंको से पास हुई है |दसवीं क्लास में उसने 699/700  अंक हासिल किये तथा बारहवीं क्लास में उसने मेडिकल व् नॉन मेडिकल दोनों विषयों में पढ़ाई की और 458/500  अंक लेकर स्कूल तथा माता पिता का नाम रोशन किया है |पिछले  वर्ष भी उसने J.E.E-Main की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन उसका रुझान शुरू से ही नीट की तरफ रहा है ,और इस वर्ष भी उसने यह परीक्षा अव्वल अंको से उत्तीर्ण की| अनुष्का के पिता एक सरकारी अध्यापक व माता एक ग्रहणी है| वह आघार गाँव की रहने वाली हैं|इसके आलावा आयुष कँवर जो की वर्तमान में 12वीं  कक्षा का छात्र है ,उसने भी यह परीक्षा फर्स्ट अटेम्प्ट में ही पास की है ,जो की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है |आयुष  लदरौर के गंडाल्वीं गाँव का रहने वाला है ,वह भी नर्सरी से लेकर दसवीं तक हमारे ही स्कूल का छात्र रहा है ,लेकिन  घर की कुछ परिस्थितियों की वजह से वह एक वर्ष के लिए स्कूल से गया था परन्तु 12वीं  कक्षा में उसने  फिर यहीं दाखिला ले लिया|हमारे स्कूल के दो ही छात्रों ने यह परीक्षा दी थी तथा दोनों ने अच्छे अंको से यह परीक्षा पास करके न केवल स्कूल का अपितु ,अपने माता पिता ,व् पूरे शहर का नाम रोशन किया है |इस मौके पर स्कूल प्रबंधक श्रीमती कंचन भारद्वाज जी ने इस उपलब्धि पर बच्चों,उनके माता-पिता तथा शिक्षक वर्ग को बधाई दी|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!