Budget 2025: सरकार का बड़ा प्लान ,10 लाख रुपये तक की इनकम हो जाएगी टैक्स फ्री, पढ़ें पूरी खबर

Description of image Description of image

Budget 2025: सरकार का बड़ा प्लान ,10 लाख रुपये तक की इनकम हो जाएगी टैक्स फ्री, पढ़ें पूरी खबर

Budget 2025 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करने जा रही है । इस बजट से को भी काफी उम्मीदें हैं। टैक्सपेयर्स लंबे समय से टैक्स फ्री इनकम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। जिस तरह से महंगाई बढ़ती जा रही है, उस तरह से टैक्स फ्री इनकम का दायरा नहीं बढ़ाया गया है। इस समय आपकी 7.75 लाख रुपये तक की इनकम पूरी तरह से टैक्स फ्री है। लोगों की मांग है कि बजट में टैक्स फ्री इनकम को बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाए।

बताएं कि सरकार 20 लाख रुपये तक कमाने वालों को टैक्स में राहत दे सकती है। इसके लिए 2 विकल्पों पर विचार हो रहा है। पहला यह कि 10 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री किया जाए। दूसरा विकल्प 15 से 20 लाख रुपये इनकम वालों के लिए 25% का नया टैक्स स्लैब लाना है। यह छूट न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों को ही मिलेगी। इस समय 75 हजार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ 7.75 लाख रुपये तक की इनकन पर कोई टैक्स नहीं देना होता है। इसके अलावा 15 लाख रुपये से अधिक की इनकम पर 30% टैक्स लगता है।