रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि साल 2026 तक भारत में बुलेट ट्रेन दौड़गी। केंद्रीय बजट 2023-24 (Budget conclave 2023) पेश किया गया जिसमें गरीब, आदिवासी, किसान, बुनियादी ढांचा और अन्य सेक्टर के लिए सौगात दी गई। वहीं भारतीय रेलवे की बात की जाए तो बजट में रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। रेल मंत्री ने इसका स्वागत किया।
रेल मंत्री ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया (Budget conclave 2023)
बजट में रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है जिसका रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वागत किया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। रेल मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया को अब भारत से बहुत सारी उम्मीदें हैं। रेलवे को मिले बजट को खर्च करने को लेकर रेल मंत्री ने कहा कि इस बजट को रेलवे स्टेशनों के विकास से लेकर नई तकनीकी की ट्रेनें जैसे वंदे भारत एक्सप्रेस, वंदे मेट्रो और हाइड्रोजन ट्रेन के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।
साल 2026 तक भारत में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बड़े स्टेशनों से लेकर छोटे स्टेशनों तक कुल 1275 प्लेटफॉर्म को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम किया अब किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रोडक्शन और भी तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा वंदे मेट्रो ट्रेन बड़े शहरों के लिए चलाया जाएगा, जिसका प्रोडक्शन इस साल से शुरू किया जाएगा। बुलेट ट्रेन का भी काम तेजी से चल रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि है बजट में ग्रीन ग्रोथ को बढ़ावा दिया गया है। इसकी मदद से देश में हाइड्रोजन ट्रेन को चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगस्त 2026 तक भारत में बुलेट ट्रेन दौड़ेगी।
8 सालों में रेलवे में हुए बड़े बदलाव
रेल मंत्री ने कहा कि 60 साल की तुलना में रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का काम 8 सालों में पूरा किया गया है। 60 सालों में रेलवे में 60 हजार किलोमीटर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम किया गया था, जबकि 8 साल में 33 हजार किलोमीटर का काम हुआ है। महंगाई को लेकर रेल मंत्री ने कहा कि यूके, यूएस में महंगाई दर तेजी से बढ़ी है, लेकिन भारत की महंगाई दर स्थिर रही है।