अक्षत,चित्रण और श्री राम जन्मभूमि मन्दिर का विवरण देकर गांव में “भजन कीर्तन” करते दिया गया “प्राण प्रतिष्ठा” का निमंत्रण !

कुठेडा़ हमीरपुर,12 जनवरी (रांगडा़ जी) 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को निमंत्रण देने का सिलसिला लगातार जारी है ! इसी क्रम में शुक्रवार को नरेंदर शर्मा,विपन कुमार,सुभाष चन्द रांगडा़,विक्की वनिता,पूनम शर्मा,बेबी,अभिलाषा,सपना वीना कपिल आदि लोगों के द्वारा ग्राम पंचायत “देई दा नौंण” गांव ब्राह्मणा नरेली,नौंण,झलवानी,आंद्रेली रांगडि़यां,आदि में गांवों के मन्दिरों और घर में जाकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया ! अक्षत,चित्रण और श्री राम जन्मभूमि मन्दिर का विवरण देकर गांव में “भजन कीर्तन” करते दिया गया “प्राण प्रतिष्ठा” का निमंत्रण ! नरेन्द्र शर्मा,सुभाष चन्द रांगडा़,विक्की वनिता,पूनमा देवी रांगडा़,अरमान रांगडा़ और पूनम शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता ने अक्षत बांटने का काम बहुत तेज कर दिया है कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जाकर महिलाओं,पुरुषों और युवाओं को पूजित अक्षत प्रदान कर रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया और सभी से अपने घरों पर 22 जनवरी को दीपावली जैसा पर्व मनाने का आग्रह किया ! इस मौके पर सुभाष चन्द रांगडा़,पूनमा देवी रांगडा,विक्की वनिता के ने कहा राम भक्त 22 जनवरी के दिन अपने घरों पर दीपावली जैसा पर्व मनाएं ! घरों और छतों के ऊपर दीपक जलाएं और मोमबत्तियां लगाए ! इस प्रकार पूरे गांव,मोहल्ले और मंदिरों आदि को जगमग कर दें ! उन्होंने कहा 500 वर्ष बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य और दिव्य मंदिर बनने जा रहा है इसलिए सभी राम भक्तों और श्रद्धालुओं को 22 जनवरी के दिन को एक विशेष दिन बना देना चाहिए ! इस मौके पर सुभाष चन्द रांगडा़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह संयोजक,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदस्य नरेन्द्र शर्मा,अगम रांगडा़,विक्की वनिता,पूनमा देवी रांगडा़,अक्षु,सरला देवी,बंदना,नीतू इत्यादि सदस्य मौजूद रहे !