बिलासपुर घुमारवीं-28 सितंबर, मण्डी-चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे के किनारे हणोगी माता मंदिर के समीप आधुनिक तकनीक से केबल स्टेड पुल बनकर तैयार हो गया है। प्रदेश का यह पहला केबल स्टेड पुल पर्यटकों के लिए जहां आकर्षक का केंद्र होगा वहीं स्थानीय जनता को आने-जाने के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना कर केबल स्टेड पुल का लोकार्पण किया। पुल न होने से इस क्षेत्र की जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
हणोगी के पास ब्यास नदी पर निर्मित केबल स्टेड पुल प्रदेश का पहला ऐसा पुल है जो नई तकनीक से बनाया गया है। इस पुल के निर्माण पर 25 करोड़ रुपए की लागत आई है तथा केबल स्टेड पुल के बन जाने से क्षेत्र की लगभग 15 पंचायतों को आने-जाने की बेहतर सुविधा उपलब्ध हुई है। जबकि पूर्व में इस क्षेत्र तक पहुंचने के लिए 50-60 किलोमीटर का सड़क मार्ग तय करके पहुंचना पड़ता था ।
राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गाड़ी पार्क कर इस इलाके का पैदल भ्रमण किया करते थे।
2018 में भाजपा की सरकार बनने पर इस ऐतिहासिक केबल स्टेड पुल का शिलान्यास किया तथा गत दिन इसे लोगाें को समर्पित कर दिया।