कैंसर जैसी बीमारी को ठीक करने में बहुत पैसा खर्च होता है. न सिर्फ इतना, बल्कि आप इस बीमारी में पूरी तरह अपने घर वालों पर निर्भर हो जाते हैं. ऐसे वक्त में आपके पास न कमाई का जिरया होता है, न ही कमाने की ताकत, मगर आपको कैसा लगेगा सुनकर कि एक कैंसर पीड़ित महिला ने खुद, अस्पताल में रहते हुए कैंसर के इलाज के लिए पैसा कमाया और फिर खुद के बद के बलबुते अपना इलाज करवाया. चलिए इस पूरे मामले को तफ्सील से बताते हैं…
दरअसल ये मामला यूके के ब्रिगटन का है, जहा एक्यूट मायलॉइड ल्यूकेमिया – ब्लड और बोन मैरो कैंसर से पीड़ित एक महिला जिसका नाम वेलेंटीना है अपने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थी. लंबे वक्त से चल रहे इलाज के कारण उसके पास पैसे खत्म हो गए थे. कुछ ही दिनों में उसे मालूम चल गया कि, अब वो इलाज नहीं करवा पाएगी, संभव है कि उसकी मौत हो जाए. ऐसे में उसने अस्पताल के बिस्तर पर लेटे-लेटे ही खूब पैसे कमाने का पैंतरा सूजा…
यूं कमाए लाखों…
वेलेंटीना को अब अपने आगे मौत दिख रही है, लिहाजा वो खुद को बचाने के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार थी. ऐसे में उसने अपनी कुछ हॉट तस्वीरों के जरिए ही अस्पताल के बिस्तर से पैसे कमाने का ख्याल आया, जिसके लिए उसने कीमोथेरेपी से छुट्टी मिलने के बाद अपनी हॉट तस्वीरें बेचने लगी.
वहीं कुछ दिनों के अंतराल में थोड़ी बहुत मेहनत से ऑनलाइन कंटेंट तैयार करने लगी. फिर वो इसे हॉट पिक्स वाली वेबसाइट पर बेचने लगी, जहां से वो धीरे-धीरे ठीक ठाक पैसा कमाने लगी. यहां दूसरी तरफ उसका इलाज लगातार चल रहा था. अब उसकी सेहत और आर्थिक स्थिति दोनों में सुधार आने लगा. कुछ ही वक्त में उसने £15,000, जो करीब-करीब 15.20 लाख रुपये होते हैं इतनी बड़ी रकम इकट्ठा कर ली. बाद में इन्हीं पैसों से उसने अपना इलाज करवाया. आज वो पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर हालत में है.