बिलासपुर घुमारवीं _01 मार्च 2024, जिला बिलासपुर में ऋषिकेश के पास किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां आवारा पशु के अचानक सामने आने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार चालक घायल हुआ है, जबकि कार में सवार दूसरा व्यक्ति सुरक्षित है। घायल की पहचान यतेश सहगल निवासी जगपुर नई दिल्ली के रूप में हुई है।
जनकारी के अनुसार, यतेश सहगल और राहुल कार में सवार होकर दिल्ली से मनाली जा रहे थे। इसी दौरान किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर ऋषिकेश के पास पहुंचे तो आवारा पशु के अचानक ही उनकी कार के सामने आ गए जिनसे बचते हुए चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और कार डिवाइडर से टकरा कर फोरलेन पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में कार चालक घायल हुआ है, जबकि कार में सवार दूसरा व्यक्ति सुरक्षित है। हालांकि हादसे में कार को काफी नुकसान हुआ है।