Homeहिमाचलबोहनी और ककड़ियार स्कूल में छात्राओं को दिए कॅरियर एवं तनाव प्रबंधन...

बोहनी और ककड़ियार स्कूल में छात्राओं को दिए कॅरियर एवं तनाव प्रबंधन के गुर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणीदेवी ने आयोजित की कार्यशालाएं

हमीरपुर 08 सितंबर। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहनी और ककड़ियार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कॅरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन तथा तनाव प्रबंधन कार्यशाला आयोजित की।
इस अवसर पर छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस युग में विद्यार्थियों में कॅरियर के प्रति अक्सर बहुत तनाव रहता है। जागरुकता एवं एक्सपोजर के अभाव में कई बार विद्यार्थियों को कॅरियर के विभिन्न विकल्पों की जानकारी ही नहीं होती है और वे कॅरियर के चयन को लेकर असमंजस की स्थिति और तनाव से गुजरते हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों, विशेषकर किशोरियों को कॅरियर और तनाव प्रबंधन के संबंध में जागरुक करने के लिए विद्यालयों में कॅरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन तथा तनाव प्रबंधन कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। इससे छात्राएं अपनी प्रतिभा एवं अभिरुचियों के अनुसार बेहतर कॅरियर के चयन में सक्षम होंगी।
सुकन्या कुमारी ने बताया कि इस महीने को पोषण माह के रूप में भी मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किशोरियों को अपने खान-पान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हमारा आहार संतुलित एवं पौष्टिक होगा तो हमारी सेहत भी अच्छी होगी और हम कई बीमारियों से बच सकते हैं।
उक्त कार्यशालाओं में प्रसिद्ध मनोविज्ञानी शीतल वर्मा ने छात्राओं को कॅरियर के चयन और तनाव प्रबंधन को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। इस अवसर पर दोनों पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों ने कार्यशालाओं के आयोजन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी का धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!