गत दिनों अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठीया दवारा एक प्रैस कांफ्रैंस करके पंजाब में आप सरकार के एक मंत्री की अशलील वीडीयो उनके पास आने की बात कही थी।उन्होने कहा कि पहले आप सरकार के मंत्री कटारुचक की एक वीडीयो सामने आई थी। जिसमें देखा गया था कि कैसे कथित तौर पर मंत्री कटारुचक दवारा एक दलित लडके के साथ शारीरिक शौषण किया जा रहा था। लेकिन सरकार ने सारे मामले को नज़र अंदाज करके मामले में कानून की धज्जीयां उडाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
मजीठिया ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि एक बार फिर से पंजाब के एक मंत्री की कटारुचक जैसी ही वीडीयो उनके पास आई है। जिसमें पंजाब का यह मंत्री कटारुचक को भी पीछे छोडता नज़र आ रहा है। लेकिन मजीठिया ने यह वीडीयो वायरल नहीं की।उन्होने कहा था कि वो इस वीडीयो को सीएम भगवंत मान को ही सौंपेंगे। अगर सीएम ने इस मामले में कोई एकशन ना लिया तो वो इस वीडीयो को सार्वजनिक कर देंगे। उन्होने कहा कि सारी वीडीयो उनके पासे एक पैन ड्राइव में मौजूद है।
मजीठिया के इस पैनड्राइव वाले बंम का असर अब आप पार्टी में नज़र आने लगा है। मामले बारे जानकार के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सारे मामले बारे पार्टी हाइकमान दवारा आज चंडीगढ व दिल्ली में हाईकमान के साथ एक हाईलैवल बैठक चल रही है। हो सकता है कि इस बैठक के बाद उकत मंत्री के खिलाफ कडा एकशन लेते हुए सरकार नज़र आए।
पता यह भी चला है कि जिस मंत्री की यह वीडीयो मजीठीया के पास पहुंची है वो राजनीति से पहले एक बडे आफीशीयल पद पर तैनात रहे हैं। अपनी रिटायरमैंट के बाद वो राजनीति में आए ओर पहली बार ही चुनाव जीत कर विधायक बने और मंत्री भी बनाए गए।
वहीं सियासी हल्कों में चर्चा है कि अगर सारे मामले में पंजाब सरकार दवारा कडा एकशन नहीं लिया गया तो आने वाले नगर निगम चुनावों से पहले यह वीडीयो पंजाब सरकार के लिए गले की फांस बन सकती है।