हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी की धूम।

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में 6 सितंबर को जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल, समन्वयिका श्रीमती कंचन लखनपाल जी, श्रीमती मनीषा मरवाह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। कक्षा पहली से पांचवी के विद्यार्थियों ने जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रस्तुतियां दी। छात्रों ने राधा, कृष्ण, रुक्मणी व वासुदेव आदि के भिन्न – भिन्न परिधान धारण करके जन्माष्टमी के इस अवसर पर तरह – तरह की झाँकियां दिखाई।कक्षा पांचवी और आठवीं के छात्रों द्वारा बहुत सुंदर भजनों का गायन किया गया। साथ
ही कक्षा सातवीं तथा आठवीं के छात्रों द्वारा श्री कृष्ण को समर्पित रोचक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्या इंजीनियर श्रीमती नैना लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा ने सभी को जन्माष्टमी की बहुत – बहुत बधाइयां दी।