साईं विजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी के प्रांगण में आज नवमी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए नॉन टोबेको डे का सेलिब्रेशन धूमधाम से किया गया इस कार्यक्रम के तहत स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता देवी ने बच्चों को नशे की लत से दूर रहने की बात कही वहीं स्कूल के चेयरमैन वीरेंद्र चौधरी ने बच्चों को अवगत करवाया कि यही वह उम्र है जिस उम्र में बच्चे नशे की तरफ को अपने दोस्तों के साथ बैठते हैं।
अतः संभल संभल कर कदम रख कर जिंदगी आगे बढ़ानी है और नशे की लत से बचना है आगे जाकर अपनी जिंदगी में कभी नशे को हाथ नहीं लगाना है और तंबाकू से बनी किसी भी चीज का सेवन ना करें ना किसी को करने दें यह प्रण आज सभी बच्चों ने लिया इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न पेंटिंग्स बनाई और पोस्टर बनाए साथ ही साथ 15 बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें रिया ने प्रथम स्थान हासिल किया शगुन ने सेकंड स्थान ने हासिल किया तथा सानिया ने तृतीय स्थान हासिल किया इस के साथ-साथ बच्चों ने एक स्किट के माध्यम से भी बच्चों को नशा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया और जन जागरण के लिए एक रैली निकालकर लोगों को तंबाकू से दूर रहने का संदेश दिया स्टाफ की तरफ से वाइस प्रिंसिपल पूजा शर्मा आरती शर्मा तनुजा सोनी सावित्री देवी एनएसएस इंचार्ज संतोष कुमारी एवं सभी स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे