विश्व मासिक स्वच्छता दिवस का आयोजन।

टिहरा (मण्डी) — विश्व मासिक स्वच्छता दिवस का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संधोल में बाल विकास परियोजना धर्मपुर के सौजन्य से आयोजित किया गया। डजिसकी अध्यक्षता पाठशाला के प्रधानाचार्य बी ०एस० भंडारी ने की । इस अवसर पर करीब 130 छात्राओं को मासिक स्वच्छता के संदर्भ में आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक विनोद ठाकुर, डॉक्टर प्रतिभा व स्कूल प्रवक्ता सोनिया ठाकुर ने विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई। सभी किशोरियों को मासिक धर्म वारे समाज में फैली अवधारणाओं के बारे में भी जागरूक किया । वहीं सभी किशोरियों को इन दिनों के बारे में किसी प्रकार का संकोच ना करने की सलाह भी दी। मासिक स्वच्छता दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें टीम सी की आंचल, सोनिया व आदित्य प्रथम रहे । तथा टीम वी की रीवा, ईशा व परशिषा द्वितीय तथा शिवानी व शैजल तीसरे स्थान पर रही। जिन्हें विभाग की ओर से क्रमशः ५०० रुपए
३०० ₹200 के इनाम से नवाजा गया । इस मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से भी स्कूल की लड़कियों ने उपस्थित सभी लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में भी संदेश दिया। जिसमें कुल 10 लड़कियों ने भाग लिया, उन्हें भी विभाग की ओर से इनाम राशि वितरित की गई । इस अवसर पर अध्यापक अध्यापक व सभी स्कूली बच्चे मौजूद रहे।