हिमाचल आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने में केंद्र सरकार ने किया सौतेला व्यवहार….प्रेम कौशल

आपदा से 11500 करोड़ रूपये के नुकसान से जूझ रहें प्रदेश को केंद्र से मिले मात्र 200 करोड़!

आपदा में 6000 हजार मकानों की स्वीकृति पर भी झूठ बोल रहें अनुराग ठाकुर,

आपदा से जूझ रही हिमाचल की जनता के साथ केंद्र की मोदी सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है! यह बात प्रदेश कांग्रेस के मुख्या प्रवक्ता प्रेम कौशल ने आज बड़सर विधानसभा क्षेत्र के मैहरे में पत्रकार वार्ता के दौरान कही! कांगेस प्रवक्ता ने कहा है कि ज़ब उत्तराखंड व गुजरात में आपदा आई थी तो केंद्र ने इन राज्यों को तुरंत प्रभाव से राष्ट्रीय आपदा घोषित किया था लेकिन हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रय आपदा घोषित करने में केंद्र सरकार सौतेला का व्यवहार कर रही है! प्राकृतिक आपदा से हिमाचल प्रदेश को 11500 करोड़ रूपये का नुकसान उठाना पड़ा है और सैंकड़ो जिंदगीयां खत्म हो गई लेकिन केंद्र ने आपदा के नाम पर मात्र 200 करोड़ देकर प्रदेश की जनता के साथ सौतेलापन दिखाया है! कौशलेन्द्र ने कहा कि केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर आपदा से पीड़ित हिमाचल को 6000 हजार मकान दिलवाने की बात कर लोगों के जख्मों पर नमक रगड़ने का काम कर रहें है! अपनी राजनितिक रोटियां शेकने के लिए अनुराग ठाकुर प्रदेश की जनता से झूठ बोल रहें है कि केंद्र से उन्होंने आपदा के समय 6000 मकान दिलवाये है! उन्होंने कहा कि जो 6000 हजार मकान हिमाचल को मिले है वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले है और यह ग्रांट केंद्र से हिमाचल को साल 2022 की मिली है इस में न तो केंद्र सरकार और न केंद्रीय मंत्री का किसी प्रकार से सहयोग रहा है! प्रेम कौशल ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर जुवानी हमला करते हुए कहा कि बीजेपी अध्यक्ष आपदा से जूझ रहें अपने प्रदेश के लिए भी कुछ नहीं कर पॉयें है! यदि बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल की आपदा के मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाते तो राष्ट्रीय आपदा घोषित हो सकती थी लेकिन जिन लोगों ने इतने वर्षो से बीजेपी के इन नेताओं को सरआँखों पर बिठाया आज उसी जनता के जख्मो पर मलहम लगाने के वजाये, झूठी ब्यानबाजी कर नमक रगड़ने का काम कर रहें है! कांग्रेस प्रवक्ता ने विपक्षी नेता जयराम ठाकुर पर भी कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि 5 साल सत्ता में रहते हुए जिन्हे प्रदेश की जनता ने पलटू राम की उपाधि दी थी अब जयराम ठाकुर के प्रतिदिन आ रहें प्रदेश व सरकार विरोधी ब्यानों पर उन्हें ब्यानवीर की उपाधि से नवाजेगी! उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर व बीजेपी के विधायक बताये कि इस आपदा की घड़ी में प्रभावित लोगों को राहत दिलवाने में उनका कितना योगदान रहा है, जयराम ठाकुर ये भी बताये कि जिस मंडी जिला ने उनके 10 विधायकों को चुनकर विधानसभा भेजा उस जिले की आपदा के कहर से पीड़ित जनता को केंद्र से अब तक कितनी राहत प्रदान कारवाई है! कौशल ने कहा कि बीजेपी नेता आपदा पर भी मात्र राजनीति कर रहें है और झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहें लेकिन प्रदेश की जनता देख व समझ रही है कि मुश्किल समय में कौन जनता के साथ खड़ा है और कौन राजनीति कर रहा है इसका जबाब प्रदेश की जनता शीघ्र ही बीजेपी को देगी!