चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से, नवरात्रि में माता के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करने का विधान है।

बिलासपुर :21 मार्च 2023, इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही हैl नवरात्रि में माता के 9 स्वरूपों की पूजा- अर्चना करने का विधान हैl नवरात्रि को लेकर लोग मठ मंदिरों में तैयारी करने में जुटे हुए हैंl मां का दरबार सजने के लिए लगातार माता के सेवक मंदिर में फूल-माला से झालरों से मंदिर की शोभा बढ़ाने में लगे हुए हैंl नवरात्रि के नौ दिनों में माता के भक्त उपवास रखते हैंl

चैत्र की नवरात्रि में मां के भक्त 9 दिन का उपवास मां के लिए रहते हैंlलेकिन इन 9 दिनों में कौन सा व्रत खास होता है? इसकी जानकारी देते हुए चित्रकूट के महंत दिव्यजीवन दास भरत मंदिर ने बताया कि मां के दिनों में सबसे खास व्रत जिसके ऊपर शनि और राहु का दोष होता है, उस व्यक्ति को कालरात्रि का व्रत रखना चाहिएlइससे उसकी जीवन से जुड़ी हुई जो भी संकट बाधाएं होती है मां दुर्गा हर लेती हैं और उसके ऊपर कभी भी किसी प्रकार की बाधाएं नहीं आती हैंl

चैत्र नवरात्रि का 7वां दिन 28 मार्च 2023 सप्तमी तिथि को मां कालरात्री की पूजा होगीl चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन 29 मार्च 2023 अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा होगीl ये दिन उपवास के लिए बहुत ही ख़ास माना गया हैl इस उपवास को सप्तमी के मध्य रात्रि से शुरू किया जा सकता हैl