चुनावी महीने में मात्र कोरी घोषणा कर गए मुख्यमंत्री – जगजीत ठाकुर।

आज जारी प्रेस बयान में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रवक्ता जगजीत ठाकुर ने कहा के हमीरपुर दौरे पर मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणाएं चुनावी महीने में मात्र कोरी घोषणा हीं रह जाएंगी पिछले साढे 4 वर्षों में हमीरपुर जिला की जमकर अनदेखी की गई और अब जब चुनावी महीना आ गया तो मुख्यमंत्री अपनी नैया डूबती देखकर मात्र घोषणा करने के लिए हमीरपुर पहुंचे यह घोषणाएं धरातल पर नहीं उतर पाएंगी । पिछले साढे 4 वर्षों से हमीरपुर जिला विकास के लिए तरसता रहा परंतु सरकार के किसी भी नुमाइंदे को हमीरपुर की याद नहीं आई ।आज हम मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री से पूछना चाहते हैं कि जो चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा ने वायदे किए थे उनका क्या बना केंद्रीय मंत्री बताएं उन्होंने रेलवे हमीरपुर पहुंचाने का वादा किया था उस वायदे का आज तक क्या हुआ । 2 करोड लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वायदा किया था उस वायदे का क्या हुआ । अच्छे दिन लाने का वायदा किया था उन वादों का क्या हुआ । आज इस देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है ब महंगाई भी चरम सीमा पर है गैस के सिलेंडर के दाम आज 1100 सौ से ऊपर पहुंच गऐ । खाने पीने की सारी वस्तुएं के ऊपर जीएसटी लगाकर गरीब व्यक्ति के ऊपर महंगाई थोप दी गई है जगजीत ठाकुर ने आज पूछा की मुख्यमंत्री हड़बड़ाहट में उन भवनों का उद्घाटन करके चले गए जो भवन बनकर तैयार ही नहीं हुए इस दौरे के दौरान भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया गया सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए करोड़ों रुपए के बजट के होल्डिंग लगा रही है जगजीत ठाकुर ने कहा अगर कार्य किए होते तो होल्डिंग लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ती । एक तरफ तो जीएसटी लगाकर गरीब जनता के ऊपर महंगाई थोप दी जा रही है दूसरी तरफ अपनी पब्लिसिटी के लिए करोड़ों रुपए गरीब जनता का टैक्स का पैसा अपनी होल्डिंग लगाने के लिए लगाया जा रहा है । जगजीत ठाकुर ने कहा अच्छा होता की करोड़ों रुपए सरकार अपनी पब्लिसिटी के लिए खर्च कर रही है उससे तो गरीब जनता को महंगाई से राहत दी जाती बेरोजगारों के लिए रोजगार पैदा किए जाते । आने वाले चुनावों में प्रदेश की जनता सरकार से इस पैसे का हिसाब मांगेगी