आज हमीरपुर जिला पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आये , बता दे आज मुख्यमत्री जयराम ठाकुर हमीरपुर में राज्य स्तरीय कारगिल विजय दिवस समारोह की अध्यक्षता करने के लिए हमीरपुर पहुंच थे।
इसी दौरान हमीरपुर जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने सेल्फी ली और कार्यकर्ताओं की होसलाबजाही भी की।
विजय दिवस की अध्यक्षता के दौरान जय राम ठाकुर ने कहा कि कारगिल युद्ध हमारे सशस्त्र बलों की वीरता, अदम्य साहस और बलिदान का प्रतीक है और उन्होंने हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए अत्यन्त कठिन परिस्थितियों में बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उनकी वीरता और अदम्य साहस भारत के इतिहास में सदैव स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि कारगिल विजय दिवस 23 वर्ष पहले कारगिल की चोटियों पर लिखी गई विजय गाथा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठियों और पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय चोटियों में घुसपैठ करने के बाद भारतीय सैनिकों ने उन्हें खदेड़ने के लिए 8 मई से ऑपरेशन विजय की शुरूआत की थी। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उस समय पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि सम्पूर्ण विश्व भारत को सम्मान और शान्ति के लिए जानता है और अब विश्व, भारत की सैन्य शक्ति और वीरता का साक्षी बनेगा।