Homeहिमाचलभरेड़ी में निकाली स्वच्छता रैली, एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी

भरेड़ी में निकाली स्वच्छता रैली, एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी

भरेड़ी में निकाली स्वच्छता रैली, एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी

भोरंज 28 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़े के तहत शनिवार को भरेड़ी में स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई। एसडीएम संजय स्वरूप ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी के परिसर से इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी के विद्यार्थियों के अलावा स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, महिला मंडल पल्ली और अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर एसडीएम ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है और इसका विषय ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना तथा स्वच्छता को अपने जीवन में एक स्वभाव एवं संस्कार के रूप में आत्मसात करना है।
कार्यक्रम के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी के प्रधानाचार्य डॉ. राजगीर सिंह, बीडीओ कुलवंत सिंह, अशोक ठाकुर, स्कूल के शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!