प्रतिस्पर्धा लाती है अच्छे परिणाम, बशर्ते लक्ष्य घटिया ना हो : धूमल

अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गौतम कॉलेज के परिसर में हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल जी ने शिरकत की। इस दौरान पर प्रातः 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर चलाया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि कई बार प्रतिस्पर्धा अच्छे परिणाम लेकर आती है, लेकिन यदि घटिया लक्ष्य को साधने में प्रतिस्पर्धा की जाए, तो परिणाम भी घटिया ही होते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत प्रसन्नता का विषय है कि युवा वर्ग ने रक्तदान करने में बढ़-चढ़कर भाग लिया है। वैसे भी रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। रक्त की एक-एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है। कई बार मरीज का देहांत इस वजह से हो जाता है कि उसे संबंधित ब्लड ग्रुप का रक्त नहीं मिल पाता। लेकिन जिस प्रकार युवा वर्ग रक्तदान शिविरों में अपनी रुचि दिखा रहा है, वह प्रशंसनीय है। गौतम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज भी हमेशा से इस प्रकार के आयोजनों का हिस्सा रहता है, इसके लिए यह भी बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर मीडिया द्वारा प्रश्न रखा गया कि कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि आपदा की घड़ी में केंद्र से मात्र 200 करोड़ रुपए की सहायता आई है एवं हिमाचल की अनदेखी की गई है, तो इस पर धूमल ने जवाब देते हुए कहा कि सारे अपने-अपने आंकड़े दिए जा रहे हैं। अब यह आंकड़ा कांग्रेस पार्टी का है या प्रदेश सरकार का, लेकिन जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार से अब तक 1000 करोड़ रुपए के करीब सहायता प्रदान की जा चुकी है। वहीं, अलग-अलग टीमें केंद्र से आकर हिमाचल का दौरा करके गई हैं, जिनकी रिपोर्ट के उपरांत आपदा राहत कोष से और भी मदद हिमाचल को आएगी। धूमल ने कहा कि उनका सभी पार्टियों से आग्रह है कि आपदा किस घड़ी में मिलजुल कर कार्य करें, क्योंकि आपदा में हर सामान्य नागरिक यह उम्मीद करता है कि एक दूसरे पर प्वाइंट्स स्कोर करने की अपेक्षा सब मिलकर राहत कार्य में लगें। उन्होंने कहा कि आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता यथासंभव ही आती है। प्रदेश सरकार यदि किसी का घर आपदा में गिर गया है, तो उसे कुछ हजार रुपए की ही सहायता दे रही है, क्योंकि 100 प्रतिशत सहायता देना किसी भी सरकार के लिए संभव नहीं है। आपदा के इस समय में राजनीति करने के बजाय सबको मिलजुल कर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब सर्दी का मौसम आरंभ होने जा रहा है एवं पहाड़ों पर बर्फबारी भी आरंभ हो चुकी है। आपदा में जिनके घर उजड़े हैं, उन्हें किसी न किसी माध्यम से राहत पहुंचाने के लिए हर नागरिक को आगे आना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन को समाप्त करने के लिए बाहरी देशों से भी कई आए और गए, लेकिन सनातन आज भी टिका हुआ है और आगे भी रहेगा। आज भी कुछ लोग जो सनातन के ऊपर टीका टिप्पणी किए जा रहे हैं, वह भी चले जाएंगे, लेकिन सनातन सदा रहेगा, क्योंकि यह अनंत है, अमर है। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया गया। वहीं, इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रक्तदान करने वाले युवाओं से भी वार्तालाप की एवं उन्हें बधाई दी व धन्यवाद किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक निदेशक जगदीश गौतम एवं सह प्रबंधक डा. रजनीश गौतम के अतिरिक्त जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा, जिला भाजपा पदाधिकारी विजय पाल सोहारू, आदर्श कांत, अजय रिन्टू, विनोद ठाकुर, हरीश शर्मा, सुरेश सोनी, राजेश ठाकुर, पार्षद विनय कुमार, दीक्षित शर्मा, राजेश शर्मा एवं जिला भाजपा मीडिया प्रभारी विकास शर्मा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।