बड़सर के विकास में कांग्रेस का सबसे बड़ा हाथ : लखनपाल।

हमीरपुर 11 अक्तूबर- पूंजीपतियों की कठपुतली बनी बीजेपी सरकार ने देश के आम नागरिकों को महंगाई और बेरोजगारी के सिवाए कुछ नहीं दिया है। यह बात बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने ग्राम पंचायत भकरेड़ी में बने जंजघर के उद्घाटन के दौरान कही है। विधायक लखनपाल ने कहा कि बीजेपी देश में पहली ऐसी सरकार साबित हुई है जिसने लोगों की रोजमर्रा की वस्तुओं से लेकर जीने-मरने तक की समस्त वस्तुओं पर जीएसटी का बोझ डाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बैठी जयराम सरकार 5 सालों में महंगाई व बेरोजगारी के नाम पर लोगों को राहत देने में तो नाकाम रही ही है वहीं विकास के मामले में भी प्रदेश सरकार चारों खानें चित्त हुई है। उन्होंने कहा कि बड़सर के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का बड़ा हाथ रहा है। बड़सर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पतालों के दर्ज बढ़ाए गए। बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए स्कूल खोले गए लेकिन बड़सर के अस्पताल व स्कूलों में पिछले 5 सालों में बीजेपी की सरकार डॉक्टर और अध्यापक तक नियुक्त नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि सीपीएस रहते बड़सर में बिजली की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों को पूर्व कांग्रेस सरकार ने 132 केवी का सब-स्टेशन प्रदान किया, जो बन कर लगभग तैयार हो चुका है लेकिन विडंबना यह है कि बिजली विभाग में भी चल रहे खाली पदों को प्रदेश सरकार आज दिन तक नहीं भर पाई है। चुनावी समय पर अब बीजेपी के नेता दूसरों के कार्यों पर अपने नाम की पट्टिकाएं लगाने में मस्त हैं। जबकि देश व प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है। बड़सर की पंचायतों में विकास कार्यों को गति देने के लिए विधायक निधी से पैसा दिया जा रहा है लेकिन बीजेपी के कुछ नेता विधायक निधी से दिए गए इस पैसे को भी खर्च करने में अड़ंगा अड़ा रहे हैं। लखनपाल बोले कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र की हर एक पंचायत में विधायक निधी से महिला मंडल भवन बनाए जाएंगे। अब तक करीब 28 पंचायतों में महिला मंडल भवन बन कर तैयार हो चुके हैं, जिन्हें महिला मंडलों को सौंपा गया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग सरकार रहते बड़सर के विकास के नाम पर कुछ नहीं कर पाए अब चुनावी बेला में उनके समारोह में लोग इक्ट्ठा होने तक का परहेज कर रहे हैं। क्योंकि जनता देश व प्रदेश की बीजेपी सरकार से हताश व निराश हो चुकी है। बीजेपी की जन विरोधी नीतियां आगामी चुनावों में बीजेपी की हार का मुख्य कारण बनेंगी। जनता बेसर्बी से चुनावों का इंतजार कर रही है कि कब चुनाव हों और इस जन विरोधी सरकार को चलता करें।