कांग्रेस की हमीरपुर में तीन नामों पर अटकी सुई ,पुष्पेंदर ,पठानिया ,और विट्टू , आखिर किसकी लगेगी लॉटरी? यहां पढ़ें।

एम् के सोनी – विधानसभा चुनावों में टिकट आबंटन का दौर इस वक्त जोरों से चला हुआ है वही हमीरपुर जिला के कोंग्रेस सदर टिकट का विषय इस वक्त खूब चर्चा में है। सूत्रों की मानें तो इस समय हमीरपुर सदर विधानसभा से 3 नाम सामने आ रहे हैं जिनमें डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा, कुलदीप पठानिया, सुनील बिट्टू का नाम चर्चा में है अब देखना यह होगा कि आखिर इन तीनों में से इस बार हमीरपुर सदर विधानसभा के लिए किसकी लॉटरी निकलती है और कौन कांग्रेस का उम्मीदवार बनता है। फिलहाल इस समय बड़ी खबर यह है कि कोंग्रेस ने 68 में से 57 सीट पर उम्मीदवार लगभग फाइनल कर दिए हैं सिर्फ घोषणा बाकि है।

बहीं आंतरिक सूत्रों की माने तो अगर आज कॉग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी कर देती है तब भी हमीरपुर सदर सीट का नाम फाइनल नहीं होगा। सूत्रों की माने तो इस सीट पर कॉग्रेस हइकमान में घमाशान छिड़ गया है , जहाँ एक तरफ सुनील बिट्टू जो सुक्खू के खासम – खास हैं वही कुलदीप पठानिया भी पार्टी के पुराने नेता हैं , वहीं दूसरी तरफ डॉ पुष्पेंद्र वर्मा भी पार्टी के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते है क्योकि वे लगातार विधानसभा में सक्रीय है। अब देखना यह होगा कि आखिर पार्टी किस पर विशवास जताती है।