सरकार के विरोध में उतरी ठेकेदार एसोसिएशन राजगढ़ अधिशाषी अभियंता के माध्यम से भेजा लोक निर्माण विभाग के सचिव को ज्ञापन जल्द समस्या का समाधान ना होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी

Description of image Description of image

सरकार के विरोध में उतरी ठेकेदार एसोसिएशन राजगढ़ अधिशाषी अभियंता के माध्यम से भेजा लोक निर्माण विभाग के सचिव को ज्ञापन जल्द समस्या का समाधान ना होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी 

ठेकेदार एसोसिएशन राजगढ़ ने सरकार के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है और जल्द सम्स्याओं का समाधान ना होने की स्तिथि में धरना प्रर्दशन की चेतावनी दे डाली है । यहाँ आज ठेकेदार एसोसिएशन राजगढ़ ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता के माध्यम से सचिव लोक निमार्ण विभाग को एक ज्ञापन भेजा गया
जिसमें कहा गया कि पिछले लगभग तीन महीनों से सरकार ने कोषागार को अघोषित बंद किया हुआ है। जिससे ठेकेदारों व अन्य लोगों के बिलों के भुगतान नहीं हो पा रहे है। हालांकि विभाग बिलों को पास करके कोषागार को भेज रहा है , कोषागार ने पहले इन बिलों को अपने पास होल्ड रखा और अब इन बिलों को वापिस विभागों को भेज दिया गया है। ठेकेदारों ने इस बाबत विरोध प्रकट करते हुए कहा कि उनके भुगतान न होने की वजह से खरीदे गए सीमेंट , स्टील , रेत , बजरी , पेट्रोल पंप सहित अन्य सामानों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। व लेबर की पेमेंट न होने की वजह से उन्हें दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल हो गया है। जिस वजह से लेबर पलायन होने पर मजबूर हो गई है
व ठेकेदार बैंकों के ऋण व मार्केट के उधार से भारी परेशानी झेल रहे है। ठेकेदारों ने कहा कि आज तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जिससे प्रदेश में आर्थिक आपातकाल जैसे हालत हो गए है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।
सरकार के विकास के पहियों को ठेकेदार गति देते है ठेकेदार अपने लाखों करोड़ों रुपए लगा कर सरकार के कार्यों को गति देते है ।लेकिन सरकार उसका भुगतान न करके हजारों ठेकेदारों के साथ अन्याय कर रही है , सरकार के रवैए से आज प्रदेश का विकास थम चुका है। ठेकेदार एसोसिएशन ने कहा कि सभी ठेकेदारों ने कार्यों को बंद करने का निर्णय लिया है ।और यदि शीघ्र ही सभी ठेकेदारों का भुगतान समय से नहीं हुआ व ठेकेदारों को हुए नुकसान का क्लेम नहीं मिला तो आने वाले समय में ठेकेदार लेबर सहित धरना प्रदर्शन करके सरकार के नुमाइंदों व अधिकारियों का घेराव करेंगे।