धर्मशाला के राजकीय महाविद्यालय में 21 जून को योग दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन।

धर्मशाला के राजकीय महाविद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत केरल के राजागिरी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से विद्यार्थी एवं कुछ शिक्षक गण सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए 21 जून 2022 को पधार रहे हैं उनके आगमन के उपलक्ष्य में कॉलेज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है |जिसका उद्देश्य उन लोगों को हिमाचल प्रदेश की संस्कृति से अवगत कराना होगा | यह कार्यक्रम 6 दिन चलेगा,जिसमें धर्मशाला के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण शामिल होगा |

उनके स्वागत में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश शर्मा,समन्वयक विक्रम श्रीवत्स,कंप्यूटर विभाग के प्रमुख डॉ. पवन ठाकुर,डॉ. सतीश सूद,सचिन अवस्थी,सुशीला पठानिया एवं अन्य अध्यापक गण शामिल रहेंगे प्रधानाचार्य जी ने इस सांस्कृतिक मिलन को हिमाचल की संस्कृति का प्रचार करने का अवसर बताया है केरल के छात्रों से इस सांस्कृतिक भेंट को लेकर कॉलेज के छात्र छात्राएं बहुत उत्साहित है |