हमीरपुर में धोखे से बदला ATM कार्ड, डेढ़ लाख उड़ाए।

नादौन बस अड्डा पर लगे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम में कुछ शातिरों ने एक महिला को अपने जाल में फंसा कर उसके खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए हैं। नादौन थाना में दर्ज करवाई गई शिकायत में पीड़िता सिमरो देवी पत्नी कृष्ण चंद्र निवासी ग्राम टिपरी डाकखाना भटावा खुंडियाँ क्षेत्र ने बताया कि वह अपने घर जाने के लिए बस अड्डा पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान नादौन बस अड्डा पर लगे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम गई जहां कुछ लोग पहले से ही खड़े थे। उन युवकों में से एक ने सहायता करने के बहाने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसका पता उसे तब चला जब घर पहुंचने के बाद उसके मोबाइल पर खाते से पैसे निकालने के मैसेज आने लगे। यह पैसे व लोग धीरे-धीरे निकालते रहे। जब तक उसने अपना कार्ड बंद करवाया तब तक उसके खाते से डेढ़ लाख रुपया निकल चुके थे। महिला ने नादौन थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। इस संबंध में थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि एटीएम से पैसे निकालते समय सावधानी बरतें और किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करें।