राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंगरी के स्कूल को दानी सज्जन गांव भंडू शंक्ति चन्द ने तीन पंखे भेंट किए !

जिला हमीरपुर 04 अक्तूबर (रांगडा़ जी ) जिला हमीरपुर के खण्ड सुजानपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंगरी के स्कूल को दानी सज्जन गांव भंडू शंक्ति चन्द ने तीन पंखे भेंट किए ! इस मौके पर ग्राम पंचायत री व कंगरी के वार्डपंच सहदेव सिंह, मुख्य शिक्षक बलबीर सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ! मुख्य शिक्षक बलबीर सिंह ने दानी सज्जनों का तहेदिल से शुक्रिया एवम् धन्यवाद किया !!