पालमपुर की बेटी सेना में बनी कैप्टन

कांगड़ा जिला के पालमपुर की बेटी मनीषा चौधरी ने सफलता का नया आयाम स्थापित किया है। मनीषा चौधरी ने सेना का कमीशन हासिल कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। 24 साल की मनीषा का चयन भारतीय मेडिकल कोर में बतौर कैप्टन हुआ है। अब मनीषा आर्मी बेस अस्पताल मेरठ कैंट में अपनी सेवाएं देगी।

एमएनसी में कार्यरत मनीषा के पिता पवन चौधरी व माता पुष्पा देवी बेटी की सफलता से फूले नहीं समा रहे है। मनीषा के पिता ने बताया कि बेटी का पहले से ही सपना था कि वह मेडिकल प्रोफेशन में जाना चाहती थी। मनीषा के दादा भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके है। लिहाजा, उनकी पोती भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देगी।

सनहूं गांव की रहने वाली मनीषा की प्रारंभिक शिक्षा गांव के कोना स्कूल से ही हुई है। 12वीं की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की इसके बाद 18 साल की उम्र में मेडिकल परीक्षा पास कर महाराष्ट्र से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। इसके बाद मनीषा ने मेडिकल कोर की परीक्षा में भाग लिया, जिसमें पहले ही प्रयास में सफलता हासिल हुई।