पराली जलाने के आरोप में DC ने किया नंबरदार निलंबित , 28 नवंबर को पेश होने के आदेश।

पराली जलाने के मामले में इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत जालंधर के डीसी विशेष सारंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नंबरदार को पराली जलाने के आरोपों के तहत निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं डीसी ने उक्त नंबरदार को जुर्माना भी लगाया तथा 28 नवंबर को डीसी दफ्तर में पेश होकर अपना स्पष्टीकरण देने का आदेश भी दिया है।

निलंबित किये Nambardar की पहचान सरबजीत सिंह निवासी गांव सिहोवाल नकोदर के रूप में हुई है। बता दें की पराली जलाने वालों के खिलाफ जहां सरकार ने कड़े आदेश जारी कर दिये हैं। वहीं लोग सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सरबजीत के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके बाद डीसी सारंगल ने तुरंत प्रभाव ने सरबजीत को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा है। डीसी सारंगल ने कहा- सुप्रीम कोर्ट और पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन न करते हुए सरबजीत ने अपने खेतों में पराली जलाई।

डीसी ने Nambardar सरबजीत को करीब 5 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है। सरबजीत को डीसी के सामने पेश होकर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। सरबजीत 28 नवंबर को डीसी के आगे अपना स्पष्टीकरण देंगे।

जिक्रोयग्य है कि सरकार पराली जलाने के मामलों को लेकर सख्त एक्शन ले रही है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और पंजाब सरकार ने धान की कटाई के बाद पराली जलाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी था। इसका उल्लंघन करने वालों पर सभी जिलों के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए थे।