हमीरपुर में मोरसू के पास कुनाह खड्ड में मिला शव।

हमीरपुर जिला के नजदीक डिडवीं – टिक्कर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनजीत सिंह आयु 52साल पुत्र बलदेव सिंह का शव पुलिस ने शनिवार को मोरसू के पास गांव ठाणा की खड्ड से बरामद किया है। मृतक अपने ससुराल गांव मोरसू में रहता था तथा कुछ समय पहले भोटा में एक बैल्डिंग की दुकान पर काम करता था। उक्त व्यक्ति के शव को शनिवार सुबह लोगों ने खड्ड के किनारे देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई व शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल हमीरपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।