बिलासपुर घुमारवीं-o1 अक्टूबर, बिलासपुर सदर थाना के तहत एक आत्महत्या का मामला, शिवा कॉलेज चांदपुर की कैंटीन के कुक ने किचन में मफलर से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है,
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिवा कॉलेज चांदपुर की कैंटीन में पवन कुमार पुत्र स्वर्गीय सरवन कुमार निवासी गांव भदरोग डाकखाना नसवाल तहसील घुमारवीं यहां पार्टनरशिप पर काम करता था। शुक्रवार को जब उसके सहयोगी ने किचन का दरवाजा खोलना चाहा तो वह अंदर से बंद था। अंदर झांक कर जब किचन में देखा तो पवन फंदे पर झूल रहा था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक विशेषज्ञ की मदद से भौतिक साक्ष्य इकट्ठे करने के बाद मृतक के शव को क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।