डरवाड़ में बिजली विभाग का सेक्शन कार्यालय खोलने की मांग।

टिहरा (मण्डी) – हिमाचल किसान सभा पँचायत कमेटी ने डरवाड़ में बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता का कार्यालय खोलने की मांग सरकार से की है।सभा के पँचायत अध्यक्ष मेहर सिंह पठानिया,पृथी सिंह, देवराज, कृष्ण देव, सागर चन्द, रत्तन शर्मा, रणवीर शास्त्री, मान सिंह, हँसराज, अशोक कुमार,वालकृष्ण रागड़ा,सुरेंद्र पाल, सूरत सिंह,शम्भू राम, भाग सिंह, बंसी सकलानी, कैप्टन महाजन सिंह, हेमचन्द, बलदेव बराड़ी,टेक सिंह, शम्भू राम, हज़ारी लाल, हेमराज, देश राज, ओमप्रकाश, ओमचन्द, रूप लाल विष्ट, सुरेंद्र सिंह, लाल सिंह, रूप चन्द, बालम राम, जीत सिंह, कुमर सिंह, भूपेंद्र इत्यादि ने डरवाड़ में सेक्शन ऑफिस खोलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है तो इसलिये यहां पर सेक्शन खोलना बहुत जायज मांग है।उन्होंने कहा कि यहां पर लोकनिर्माण और जलशक्ति विभाग के कार्यालय पहले से ही खुल गए हैं और अब बिजली विभाग का जेई का कार्यालय खोला जाना चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की है कि सजाओपीपलु सेक्शन में वर्तमान में दस पद टीमेटों व अन्य स्टाफ़ के लम्बे ख़ाली पड़े हैं और पूरे धर्मपुर मंडल में 115 पद ख़ाली हैं लेकिन उन्हें भरने के लिए वर्तमान सरकार व मंत्री कोई पहल नहीं कर रहे हैं।उन्होंने माँग की है कि सभी ख़ाली पदों को तुरंत भरा जाये ताकि उपभोक्ताओं को समय पर सेवाएं उपलब्ध हो सके और बेरोजगार युवाओं को रोज़गार मिल सके। इधर अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल धर्मपुर सुनील चंदेल से बात करने पर उन्होंने बताया कि जहां-जहां संभव है अनुभाग केंद्र खोलने का प्रस्ताव आला अधिकारियों को भेजा गया है।