देवांशी मिस फेयरवैल और आस्था मिस पर्सनैल्टी बनीं

Description of image Description of image

देवांशी मिस फेयरवैल और आस्था मिस पर्सनैल्टी बनीं

हमीरपुर 21 फरवरी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में शुक्रवार को 12वीं कक्षा की छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। 11वीं कक्षा की छात्राओं की ओर से आयोजित इस विदाई समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न स्पर्धाएं भी आयोजित की गईं।
इस अवसर पर 12वीं की छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानाचार्य पूनम चौहान ने कहा कि हर विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा एवं योग्यता होती है। इसलिए, विद्यार्थी को जीवन में अपनी रुचि, योग्यता एवं प्रतिभा के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार मेहनत करनी चाहिए। मेहनत के बल पर जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। पूनम चौहान ने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी किसी से कम नहीं हैं। इन विद्यार्थियों ने हर क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। इस बार पासआउट होने जा रही छात्राएं भी जीवन में अवश्य सफल होंगी। इस अवसर पर स्कूल के अन्य शिक्षकों एवं शिक्षिकाएं ने भी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।
विदाई समारोह में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में देवांशी ने मिस फेयरवैल, आस्था मिस पर्सनैल्टी, अक्षि अटवाल मिस ऑलराउंडर, कृषिका मिस ब्यूटी और पलक शर्मा ने मिस इंटैलीजेंट का खिताब जीता।