एस एम न्यूज़ हिमाचल हमीरपुर –आज शनिवार का दिन डायमण्ड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पट्टा में गतिविधियों से भरपूर रहा। सबसे पहले सामाजिक अध्ययन तथा अंग्रेज़ी विषयों के ऊपर इंटर हाऊस क्विज कम्पीटीशन करवाया गया जिसमें विवेकानंद हाऊस टीम – डी ने पहला तथा दयानन्द हाऊस टीम – ए ने दूसरा स्थान हासिल किया।
इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के ऊपर इंटर हाऊस वाद- विवाद प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें गाँधीजी के पक्ष में बोलते हुए हँसराज हाऊस टीम – बी ने पहला स्थान तथा पक्ष के विरूद्ध बोलते हुए श्रद्धानन्द हाऊस ने पहला स्थान हासिल किया, इस प्रतियोगिता में दो टीमें पक्ष में और दो ही टीमें विपक्ष में बोल रही थी।
इसके बाद इंटर हाऊस बुक्के मेकिंग कम्पीटीशन करवाया गया, जिसमें हँसराज हाऊस टीम -बी ने पहला और दयानंद हाऊस टीम- ए दूसरा स्थान हासिल किया।
बिभिन्न गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रधानाचार्या शीतला शर्मा ने सभी अध्यापक वर्ग तथा छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।