डायमण्ड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के होनहार लेवल-2 की परीक्षा के लिए चयनित।

एस एम न्यूज़ हिमाचल हमीरपुर – भोरंज उपमण्डल के अन्तर्गत पड़ने बाले पट्टा कस्बे में स्थित डायमण्ड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के आठ होनहार साईंस ओलिम्पियाड फाँऊडेशन द्वारा आयोजित होने जा रही लेवल -2 की परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि अक्तूबर से लेकर दिसम्बर माह तक आयोजित बिभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में यह बच्चे शामिल हुए थे और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इन बच्चों ने अच्छी रैंकिंग हासिल की है और अब यह बच्चे लेवल -2 की परीक्षा में भाग लेंगे।

जानकारी देते हुए स्कूल प्रधानाचार्या शीतला शर्मा ने बताया कि साईंस ओलिम्पियाड फाँऊडेशन पिछले 25 वर्षों से पूरे विश्व के 70 देशों में स्थित 91000+ स्कूलों में लगातार यह प्रतियोगी परीक्षाएँ करवा रही है और अभी 7 विभिन्न प्रकार के ओलिम्पियाडस् में बच्चों 5.6+ करोड़ मूल्यांकन करवा चुकी है।

चयनित बच्चों की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या ने बताया कि अँग्रजी के ओलिम्पियाड में पाँचवी कक्षा की अरिका ठाकुर, छठी कक्षा के विहान शर्मा, विज्ञान ओलिम्पियाड में पाँचवी कक्षा के भव्या शर्मा, छठी कक्षा के आरव मेहन तथा शिवाँश ठाकुर, गणित ओलिम्पियाड में चौथी कक्षा के आरव शर्मा, पाँचवीं कक्षा के अध्याँश राज चढ्ढा तथा छठी कक्षा की अन्नया ठाकुर का चयन लेवल -2 के लिए हुआ है।

प्रधानाचार्या ने चयनित छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा आगामी परीक्षा के लिए पूरी लग्न के साथ तैयारी करने का आह्वाहन किया।