ठियोग में नायब तहसीलदार और ग्रामीणों के बीच विवाद, क्रॉस एफआईआर।

शिमला के ठियोग में नायब तहसीलदार और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में दोनो पक्षो कि शिकायत आने के बाद क्रॉस एफआईआर की है। ग्रामीणों का आरोप है कि नायब तहसीलदार लोगों के काम नहीं करता है, जिस वजह से यह बहसबाजी हुई। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता महेंद्र वर्मा ने कहा कि छोटे से छोटे काम के लिए भी लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। बीते दिन नायब तहसीलदार से बात करने की कोशिश की गई तो वह भडक़ गए। हमने सिर्फ लोगों के काम करने को कहा था। इस कारण हल्की बहस हुई थी। वही ठियोग के नायब
तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा कहना है कि वह गुरुवार को मीटिंग में थे। इसी बीच कुछ लोग मीटिंग के बाद उनसे बहसबाजी करने लगे। यही नहीं कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इसी मामले में एफआईआर करवाई गई है। बता दे
कि गुरुवार को ठियोग में रेवेन्यू विभाग के पटवारी और कानूनगो की मासिक बैठक रखी गई थी। इसी बीच तहसील कार्यालय ठियोग में आए लोगों के काम नहीं हो पाए। बैठक खत्म होने के बाद जैसे ही नायब तहसीलदार अपने कार्यालय पहुंचे तो उनके साथ लोगों ने बहस शुरू कर दी। काफी देर तक बहस चलती रही। इस पर नायब तहसीलदार ने कुछ लोगों पर धमकाने का आरोप लगाया।