टौणी देवी विकास खंड के तहत मोक्षधाम बारी में स्वतंत्रता दिवस पर 150 हर्बल प्लांट्स रोपित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन मोक्षधाम निर्माण कमेटी बारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बहल और विशेष आमंत्रित अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष बबली और अर्चना चौहान ने हरड़ बहेड़ा आंवला के पौधे रोपित किए। इस मौके पर समाज सेवी विजय बहल ने नव निर्मित मोक्षधाम के लिए अपने बेटे के जन्मदिवस पर टाइल्स लगाने की घोषणा की। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष बबली ने मोक्षधाम बारी के विकास के लिए तीन लाख रुपए स्वीकृत किए । आजादी दिवस पर बारी के नौण पर तिरंगा फहराया गया और भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
अपने संबोधन में समाजसेवी विजय बहल ने बारी , महाड़े और चाहड़ के लोगों द्वारा अपने स्तर पर धन एकत्रित कर मोक्षधाम के निर्माण कार्य को पूर्ण करने की तारीफ की। उन्होंने कहा कि समाज से एकजुटता से कई कार्य अपने लेवल पर किए जाने का इससे बढ़िया उदाहरण और कोई नहीं हो सकता
जिला परिषद चेयरमैन बबली ने ग्रामीणों द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मोक्षधाम बारी को तीन लाख रुपए की ग्रांट स्वीकृत करने की घोषणा की। जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर मोक्ष धाम में पौधा रोपण कार्यक्रम की विकसित सोच पर ग्रामीणों की तारीफ की।
इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा , महिला शक्ति और बुजुर्गों ने कार्यक्रम में शामिल हो पौधारोपण किया।