बीड़ी सिगरेट तंबाकू भारतवर्ष में है सबसे बड़े कैंसर के कारण:: डॉ पुष्पेंद्र वर्मा.

बीड़ी सिगरेट तंबाकू भारतवर्ष में है सबसे बड़े कैंसर के कारण:: डॉ पुष्पेंद्र वर्मा
आज ग्राम पंचायत बल्ह के वार्ड नंबर 2 में डॉ पुष्पेंद्र वर्मा फैंस क्लब की तरफ से “स्वस्थ हमीरपुर -जागरूक हमीरपुर” मिशन के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में सभी ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 136 मरीजों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने इसमें कहा कि काफी मरीज मधुमेह और उच्च रक्तचाप की बीमारी से ग्रस्त हैं इसलिए उनको किस तरह का खानपान और कब-कब कौन-कौन सी जांच करवानी चाहिए के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने तंबाकू और बीड़ी सिगरेट से जुड़ी बीमारियों के बारे में लोगों को बताया और उन को जागरूक किया कि भारत के 50% से भी ज्यादा कैंसर के बृज तंबाकू की वजह से मौजूद है इसलिए हमें इस तरह के उत्पादों का प्रयोग बड़ी ही सावधानी पूर्वक करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को फर्स्ट हैंड ,सेकंड हैंड और थर्ड हैंड स्मोकिंग के बारे में भी जागरूक किया ।इस शिविर के तहत फैंस क्लब के सदस्यों ने पहले सभी ग्राम वासियों को घर घर जाकर जागरूकता पोस्टर को बाटा ताकि लोगों को नॉन कम्युनिकेबल बीमारियों के बारे में जानकारी मिल सके। इस मौके पर वार्ड नंबर 2 के वार्ड पंच पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह श्री दीनानाथ , चमेल सिंह ,नीलम गुलेरिया , वार्ड पंच अमित व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। क्लब के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि इस मिशन के तहत हमीरपुर उपमंडल की सभी पंचायतों में इस तरह के स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर लगातार चलते रहेंगे।