पिछले बीस वर्षों से जनसेवा करता आया हूं और करता रहूंगा: डॉ पुष्पेंद्र वर्मा।

कहा कि सेवा करने का ढोंग नहीं करता, सेवा के साथ जनता की सुविधाओं को देगें प्राथमिकता

हमीरपुर। मैं पिछले बीस वर्षो से जनसेवा में जुड़ा हूं। जनसेवा करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। ये बात हमीरपुर से कांग्रेस प्रतयाशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के दरौंड, किरवीं, फारसी, चमसाई, बलोनी, सेर, लग्वीं और खटवीं, खटवीं धार, तलाशी, डल्याहू, फरनोल, पदरोली, घारण, वाड़ी एवं दुग में नुक्कड़ सभाओं के दौरान कही। उन्होंने कहा कि ये जनसेवा करने का ढोंग नहीं करते। लोगों को स्वास्थ्य, खेल एवं शिक्षा से जोडऩे का हरसंभव प्रयास किया गया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें विधान सभा का टिकट दिया है, अब वे जनता के आर्शीवाद से क्षेत्र में हर कौने में सुविधाऐं प्राथमिकता देगें। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए पहले भी कई खेल प्रतियोगिताऐं की गई है, अब इसमें आने वाली कांग्रेस सरकार के समय प्रत्येक पंचायत में इनडोर स्टेडियम तक बनवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि युवाओं के साथ बजुर्गो को भी उसमें अपना स्वास्थ्य ठीक रखने को लेकर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के हितों की अनदेखी भाजपा को इस बार बहुत महंगी पडऩे वाली है। चुनावों के आखिरी पहर में प्रदेश की जनता को रिझाने के लिए जो विकास संबंधित घोषणाएं मुख्यमंत्री की ओर से की गई है सरकारी अधिसूचना जारी न होने के कारण धरी की धरी रह गई है । केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री को विकास के मामले में अपना गृह राज्य गुजरात ही नजर आता है और मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को अपना गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज ही नजर आता रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा हमीरपुर से विकास के मामले में भेदभाव किया गया है यहां की जनता विधानसभा चुनावों में इसका बदला लेने के लिए उतारू है।इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।