सरौन पंचायत में पेयजल की दिक्कत, पानी न आने से लोगों को हो रही समस्याएं।

टिहरा मंडी —-उपमडंल सरकाघाट की सरौन पंचायत में दिन प्रतिदिन पानी की दिक्कत बढ़ती जा रही है। हालांकि विभाग की तरफ से नियमित पानी की आपूर्ति में टैकों में हो रही है ।लेकिन( एनएच) उच्च मार्ग पर चल रहे काम की वजह से गांव की पाइपों को बार-बार जेसीबी से तोड़ना आम बात हो गई है।पाइपें तोड़कर एनएच पर काम कर रही कंपनी के कर्मचारी एक और फोन ना उठा कर वहीं दूसरी ओर अगर गलती से फोन उठा भी दें तो कई दिनों तक टूटी हुई लाइनों को बैलड न करने से समस्या गंभीर बनी हुई है ।अवाह देवी सरकाघाट चौक के साथ 3 दिन से लाइने टूटने से क्षेत्र के थडू, सराैन ,ढवरयाल, चलेली ,चंमयोलका तथा मंगलेहड बाडंंॉ में पानी के लिए हजारों लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। आ रही यहां के विनोद कुमार ,गांधी राम, करतार सिंह चौहान, रमेश कुमार ,रतन चंद ,रमेश भारद्वाज ,बौना राम ,प्रेम सिंह ,लता पठानिया ,प्रमिला देवी ,कल्पना ,सावित्री, रीता ,सपना सहित अन्य कई लोगों ने बताया कि यदि यही रफ्तार रही तो हमें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। इधर विभाग के सहायक अभियंता नंदलाल शर्मा का कहना है कि यह सारी व्यवस्था कंपनी को अधिकृत की गई है। वहीं कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जीएस सैनी ने कहा कि मामला ध्यान में नहीं था शीघ्र पाइप बेल्ड करवा दी जाएंगी ।