बिलासपुर घुमारवीं _10 फरवरी 2024, जिला बिलासपुर के अंतर्गत जुखाला के पास बाड़नू मे बीती रात ट्रक नं HP_11 4786 दुर्घटना ग्रसत हो गया है जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गई है दुर्घटना के कारणों का अभी पता नही चल पाया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है ओर आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है
ट्रक चालक की पहचान सोनू उर्फ (सुमन) s/o रतन लाल गांव बाडनू जो स्थानीय निवासी था ओर गत रात को ट्रक लेकर अपने घर जा रहा था और बाड़नू रोड़ पर बीती रात यह दुर्घटना हुई।