नशा ,अकाल मृत्यु है और खेल स्वस्थ जीवन का मार्ग : नरेंद्र अत्री

टिहरा (मण्डी) – हिमाचल प्रदेश का खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व एवं प्रतिनिधित्व कर के पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वह वर्तमान में प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री ने कुज्जावल क्षेत्र मेँ पिछले 4 दिन से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि आए दिन समाचार पत्रों में युवाओं की नशे में संलिप्तता की खबरें राष्ट्र व समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय हैँ। क्योंकि नशा केवल अकाल मृत्यु की ओर ले जाता है जिससे नशा करने वाले व्यक्ति के परिवार के साथ साथ समाज व राष्ट्र का भी नुकसान होता है। युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में संपूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ-साथ खेल के मैदान से जोड़ना राष्ट्र व समाज दोनों के लिए जरूरी है। क्योंकि यदि युवा नशे से दूर रहकर खेल के मैदान से जुड़ेंगे तो वे स्वस्थ जीवन जीने के मार्ग की ओर बढ़ेंगे। और मानसिक और शारीरिक तौर पर सशक्त होकर जीवन की चुनौतियों का दृढ़ता पूर्वक मुकाबला करेंगे। व परिवार ,समाज व राष्ट्र की आशाओं पर खरा उतरेंगे। नरेंद्र अत्री ने आयोजकों को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई दी व उनसे आग्रह किया कि वे क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों को इसी तरह बढ़ावा देते रहे और युवाओं को खेल मैदान में आने के लिए प्रेरित करते रहें।आर बी एल युवक मंडल द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया फाइनल में गद्दीधार क्रिकेट टीम ने टीहरा क्रिकेट टीम को 2 विकेट से हराया। गद्दीधार टीम के रिंकू कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर गरौडू ग्राम पंचायत प्रधान के साथ-साथ हेमराज ठाकुर, प्रवीण कुमार पप्पू, अनिल कुमार काका, प्रियांश रोशन सहित कई गणमान्य भी मौजूद रहे।