टिहरा मंडी – सरकाघाट रेंज के उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप धीमान आज डरवाड़ गांव पहुंचे और 2 दिसंबर को दो परिवारों की हुई लाखों रुपए की चोरियों में शामिल चोरों को पकड़ने की मुहिम में तेजी आई।गौरतलब है कि टिहरा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव डरवाड़ में पिछले कुछ समय से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं और गांववासी सहमे हुए हैं।लेकिन इन चोरियों को अंजाम देने वाले चोर अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए हैं।जिसके चलते इन चोरियों का मामला पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह के माध्यम से 5 दिसंबर को एसपी मंडी तक पहुंच गया था।यही नहींपुलिस की सुस्त कर्यप्रणाली के कारण पिछले कल ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भी गांव में निगरानी करने के लिए कमेटी गठित कर दी थी जिसे मीडिया के माध्य्म से उज़ागर भी किया था।जिसके चलते आज आज पुलिस की टीम गांव पहुंची और गांव वासियों की बैठक की जिसमें पँचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड पंच सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।डीएसपी सरकाघाट कुलदीप धीमान ने इस अवसर पर गांववालों से पुलिस की जांच में सहयोग करने की अपील की ताकि इन चोरियों में शामिल व्यक्तियों को क़ानून के हवाले किया जा सके और गांव में शांति का माहौल क़ायम किया जा सके।उन्होंने ग्रामीणों को अपने अपने बच्चों पर नज़र रखने और पँचायत प्रतिनिधियों को बाहरी व्यक्तियों के गांव में आने तथा नशेड़ियों पर नज़र रखने की बात कही।उन्होंने पुलिस चौकी टिहरा के इंचार्ज को जांच में तेज़ी लाने के निर्देश दिये।उन्होंने ये भी बताया कि इस गांव में पहले जो भी चोरी की घटनाएं हुई थी वे कोई भी रजिस्टर्ड नहीं हुई हैं और ये घटना रजिस्टर्ड कर दी है और इसके परिणाम अवश्य सामने आएंगे।जिसके लिए उन्होंने ग्रामीणों से पुलिस को जांच में सहयोग करने में सहयोग दें।पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह, पँचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड पंच ने पुलिस से यहां रैगुलर आधार पर गस्त बढ़ाने की भी मांग की साथ ही ग्राम पंचायत प्रधान से यहाँ पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की है।इस अवसर पर मेहर सिंह, ओमचन्द, अंनत राम, अशोक कुमार,सुरेंद्र पाल,रणबीर शास्त्री, रेंजर रणवीर सिंह, सागर चन्द, मोहनलाल, बीरबल सिंह, धर्मचंद, रामस्वरूप, प्रेम सिंह, सुनीता देवी, संतोष कुमारी, पदमा, शांता, अन्नू, गीता, माया, निलमा, चंचला देवी,पवना इंदू, रानी, प्रोमिला इत्यादि मौजूद रही।