श्रावण मास के चलते घुमारवीं बाजार में युवाओं ने लगाया खीर का भंडाराl

बिलासपुर घुमारवीं _31 जुलाई, घुमारवीं बाजार में दुकानदार वह युवाओं के द्वारा खीर के भंडारे का आयोजन किया गया । सावन माह के चलते इस भंडारे में खीर बनाई गई जिसे आते जाते लोगों को राहगीरों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया है।

दुकानदार व युवाओं के द्वारा बड़े प्यार से लोगों को खीर का प्रसाद वितरित किया।गौरतलब है कि इन दिनों श्रावण मास के चलते खीर का बहुत ही महत्व है। जिसके चलते घुमारवीं बाजार में जगह-जगह लोगों ने खीर भंडारे का आयोजन किया है। कुछ दुकानदारों ने युवाओं को साथ लेकर सोमवार को खीर के भंडारे का आयोजन किया।इस भंडारे में 151 किलो दूध से खीर बनाई गई तथा लोगों को बांटी गई है।

इस मौके पर विशाल रतवान, अंकित शर्मा ने कहा कि सावन मास में खीर खिलाना अच्छा माना जाता है। और इस महीने लोग भगवान शिव के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना भी करते हैं।

उन्होंने कहा कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में बहुत से स्थानों पर आपदा का दौर भी जारी है ऐसे में उन्होंने शिव भगवान से यही प्रार्थना की है की जल्द से जल्द आपदा वाले क्षेत्रों के हालात सामान्य हो जाए।