पंचायत स्तर के सचिवों, तकनीकी सहायको तथा अन्य कर्मचारियों की हड़ताल से पंचायत स्तर के कार्यों करने के लिए लोगों को भारी परेशानी।

बिलासपुर घुमारवीं _06 अक्टूबर 2023,जिला परिषद केडर के अधिकारियों व कर्मचारियों की कलम छोड़ हड़ताल जो   30 सितंबर से शुरू हुई थी वो आज छ्टे दिन प्रवेश कर गई लेकिन उनकी मांग जस की तस बनी हुई है । पंचायत स्तर के सचिवों  तकनीकी सहायकों तथा अन्य कर्मचारियों की कलम छोड़ो हड़ताल के कारण पूरे प्रदेश में पंचायत स्तर के विकासात्मक कार्यों तथा अन्य कार्यों पर भी गंभीर असर पड़ रहा है लोगों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र तथा  अन्य प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिय भारी प्रेशानी आ रही है । उनकी सरकार से मुख्य मांग है कि उन्हें जिला परिषद केडर से बदल कर पंचायती राज विभाग में मर्ज किया जाए तथा साथ ही उन्हें डी ए इत्यादि का लाभ तथा ओ पी एस स्कीम में भी लाया जाए । इसी के तहत आज घुमारवीं पंचायत समिति के सदस्यों ने उनके समर्थन में पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश ठाकुर की अध्यक्षता में उपमंडलाधिकारी गौरव चौधरी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे मांग की गई की जिला परिषद केडर के कर्मचारियों को जल्दी से जल्दी पंचायती राज विभाग में  मर्ज किया जाए ताकि सभी कर्मचारी जल्दी से जल्दी अपने कार्यालय में नियमित रूप से जाकर पंचायत के कार्यों को गति प्रदान कर सकें । इस अवसर पार उनके साथ मुख्य रूप से पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सतीश ठाकुर पंचायत समिति सदस्य राजेश शर्मा  चमन शर्मा सतीश ठाकुर सरवन जमवाल सुनीता ठाकुर सुधा देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे