लंबलू, झटवाड़, ब्ल्यूट, चमनेड में 14 को बाधित रहेगी बिजली .

हमीरपुर 13 अप्रैल। विद्युत उपमंडल लंबलू में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 14 अप्रैल को गांव लंबलू, ठनकरी, खनेऊ, झटवाड़, पंडोला, चमनेड, झमरेडा, ब्ल्यूट, सरली और आसपास के गांवों में सुबह साढे नौ से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।